मेरी धडकनों में तू है
मेरी साँसों की हवा में तू है
जन्नत से बढकर वो है
जिस जगह तू है
हवा का रुख बदले वो तू है
फूलो की ख़ुशी तू है
नदिया की धारा जिसे धुंडे
वो कुदरत का करिश्मा तू है
जीने की इच्छा तू है
मरने का घ्हम तू है
लड़ जाऊं भगवान से जिसके लिए
वो दिल चुराने वाली तू है