Thursday, June 28, 2012

YOU

My quickest creation ever :D...

You, a stream of bliss
You, an angelic kiss
You, sorrow's pyre
You, what gods desire

You, a poem of love
You, a bird like dove
You, an ecstasy in spring
You, all heavens you bring

You, a baby's laugh
You, a mother's scarf
You, a butterfly's wings
You, what a cuckoo sings

You, the queen of charms
You, enemy of harms
You, what they call pure
You, the one I adore

यादें

क्यूँ यादें हैं अब भी बाकी
बिखरी हुई पंखुड़ियां जैसे
सूखी हुई, रौंदी हुई
आसुओं के तले
जब साथ नहीं है बाकी

क्यूँ उनके लिए धड़कता है दिल 
जो तोड़ देते हैं इसको
छोड़ कर, मूह मोड़ कर
खरौन्च्के ज़ख्मों को
फिर भी क्यूँ प्यार करता है दिल

कहते हैं
वक़्त भुला देता है सारे ग़म
सूख जाते हैं सारे आंसू
पर उनके दिए आसूं और ग़म हैं ऐसे
के वक़्त और हम साथ रोते हैं