Wednesday, January 12, 2011

RAATON ME NEENDEN

click here to listen to voice

रातों में नींदें
आती नहीं अब
दिन में भी चैन
होता नहीं

सब कुछ भुला के
पा जाऊंगा सब
जो तू मेरी
हो गयी

अब बस तन्हाई है
साथिया मेरी
अपनी परछाई से
की है दोस्ती

सपनो में छाई हैं
यादें तेरी
नाजाने कब आयेगी 
मिलने की घडी

रातों में नींदें
आती नहीं अब
दिन में भी चैन
होता नहीं

सब कुछ भुला के
पा जाऊंगा सब
जो तू मेरी
हो गयी

साजिशें की हैं मैंने
भूलने की तुझे
पर भूलूंगा नहीं
सासें जब तक चलें

कभी आओगी
मिलने जो मुझसे
दिलों को पाओगी
आंसूं रोकते हुए

रातों में नींदें
आती नहीं अब
दिन में भी चैन
होता नहीं

सब कुछ भुला के
पा जाऊंगा सब
जो तू मेरी
हो गयी