Nobody wants to be sad, but this relationship with grief is such that cannot be done away with. And that's what grief says in the first 3 verses. But it's not that its impact cannot be reduced. We can deal with it and that's explained in the last 3 verses.
क्यूँ उदास उदास हो तुम
क्यूँ उदास उदास हो तुम
चेहरे से मुस्कान क्यूँ गुम
मैं ग़म जो साथी हूँ तुम्हारा
कोई दे ना दे मैं दूंगा सहारा
पल भर की खुशियों में
क्यूँ डूब जाते हो
फिर चोट खाने से
मेरे ही गीत गाते हो
कोस लो तुम मुझे
लेकिन ऐसा रिश्ता है हमारा
वो दिया कभी न बुझे
जिसकी लौ में आंसू हो तुम्हारा
ग़म तुम्हे ज़माना कहता है
लेकिन प्यार के साथी हो तुम
हर राह तुम्हारा लहू बहता है
हर दिल के निवासी हो तुम
ख़ुशी से उतना प्यार नहीं
जितना तुमसे दर है
मिलते हो अक्सर वहीँ
ख़ुशी का जहाँ सब्र है
साथ तुम्हारा सदा न होगा
खुशियों के गीत गाने से
बुझेगा आंसुओं का दिया
चेहरे पे मुस्कान लाने से