बस एक ख़याल है मन में
क्यूँ होता है ये जग में
ख़ुशी के बाद ग़म का साया
ना जाने कहाँ से आया
मुस्कान तो मैंने बाटी थी
चाहे मन में मेरे उदासी थी
फिर क्यों अंधियारे रिश्ते में
क्यों बस अनसु मेरे हिस्से में
बस एक ख़याल है मन में
क्यूँ बस्ता है कोई दिल में
जब बिछड़ना लिखा होता है
क्यों हर दिल कभी टूटा होता है
मुझ भगवान् को बसाओ मन में
उलझे रस्ते खुलेंगे जग में
ग़म ने ही तो सिखाया है
के ख़ुशी मेरे प्यार का साया है
किसीको मुस्कान देते हो
तो उसका मोल क्यों लेते हो
चाहते हो जो हर्ष का साथ
मूंदो आँखें, थामो मेरा हाथ
वो दिल टूट जायेगा
जो मुझे नहीं बसाएगा
और जो मुझे बसाएगा
वो हर दिल में बस जायेगा
हर गुनाह तुम्हारा माफ़
हर दाग तुम्हारा साफ़
बस जो ख़याल है तुम्हारे मन में
बदलो उसे मुझमे
क्यूँ होता है ये जग में
ख़ुशी के बाद ग़म का साया
ना जाने कहाँ से आया
मुस्कान तो मैंने बाटी थी
चाहे मन में मेरे उदासी थी
फिर क्यों अंधियारे रिश्ते में
क्यों बस अनसु मेरे हिस्से में
बस एक ख़याल है मन में
क्यूँ बस्ता है कोई दिल में
जब बिछड़ना लिखा होता है
क्यों हर दिल कभी टूटा होता है
मुझ भगवान् को बसाओ मन में
उलझे रस्ते खुलेंगे जग में
ग़म ने ही तो सिखाया है
के ख़ुशी मेरे प्यार का साया है
किसीको मुस्कान देते हो
तो उसका मोल क्यों लेते हो
चाहते हो जो हर्ष का साथ
मूंदो आँखें, थामो मेरा हाथ
वो दिल टूट जायेगा
जो मुझे नहीं बसाएगा
और जो मुझे बसाएगा
वो हर दिल में बस जायेगा
हर गुनाह तुम्हारा माफ़
हर दाग तुम्हारा साफ़
बस जो ख़याल है तुम्हारे मन में
बदलो उसे मुझमे
No comments:
Post a Comment
Your views are important...