रात के अंधियारे में
सन्नाटा जब छाता है
आँखों में सजी झील से
कुछ नीर कम हो जाता है
मूँद कर आंखें जो रोकूँ इसे
आँखों का बाँध टूट जाता है
गंगोत्री अश्कों की प्यार में
ऑंखें नहीं दिल बन जाता है
जो घर था खुशियों का
हर बूँद में वो पल है
जलता है अब आग सा
एक परी का महल है
उस नीर के सूख जाने पे
काश दिल में प्यार भी सूख जाये
आँखों में सजी झील से
कुछ और नीर ना कम हो पाए
सन्नाटा जब छाता है
आँखों में सजी झील से
कुछ नीर कम हो जाता है
मूँद कर आंखें जो रोकूँ इसे
आँखों का बाँध टूट जाता है
गंगोत्री अश्कों की प्यार में
ऑंखें नहीं दिल बन जाता है
जो घर था खुशियों का
हर बूँद में वो पल है
जलता है अब आग सा
एक परी का महल है
उस नीर के सूख जाने पे
काश दिल में प्यार भी सूख जाये
आँखों में सजी झील से
कुछ और नीर ना कम हो पाए
very intense and strong expressions !!
ReplyDeletehaha...didnt intend to make it that way..
Deletebut i realised this wen i was done writing and im too lazy too work on the same poem again