खयालो में तुम्हारे
मै झूल जाता हूँ
खुबसूरत हो इतनी
के तुम्हे देख के
तुम्हारी तारीफ करना ही भूल जाता हूँ
शब्द बोल पाते नहीं
बातें जो होती हैं आँखों से
मूंदुं जो ऑंखें
ख़याल तुम्हारे
झलकते हैं लबों पे
मोहब्बत का हर किस्सा
अब प्यारा लगता है
जो भी है मेरा
अब
हमारा लगता है
परियो की खूबसूरती
अब फीकी लगती है
कैसे बनाये खुदा खूबसूरती
जब उसकी प्रेरणा
अब धरती पर बस्ती है
No comments:
Post a Comment
Your views are important...