Tuesday, September 4, 2012

TUM JO AAYE ZINDAGI MEIN

तुम जो आये ज़िंदगी में
बेरंग दुनिया की साद्गी में
जैसे भरे हैं रंग सूरज की किरणें
तुम्ही से तो है सूरज ज़िंदगी में

तुम जो आये ज़िंदगी में 
मज़ा सा है अब जीने में
किसी चित्रकार का सपना हो जैसे
तुम सपनो में, सपने तुम्ही से

तुम जो आये ज़िंदगी में 
नज़रों में मेरी, मेरी हर ख़ुशी में
तुम्ही से है हर फूल बेखुदी में
जो फेर्लो नज़रें तो है ये जहां बेरुखी में

तुम जो आये ज़िंदगी में 
खोया सा हूँ अब आवार्गी में
क्या जियेंगे वो  जिनके पास है खुदा
जीना तो है तब जब तुम हो ज़िंदगी में 

No comments:

Post a Comment

Your views are important...