Thursday, June 28, 2012

YOU

My quickest creation ever :D...

You, a stream of bliss
You, an angelic kiss
You, sorrow's pyre
You, what gods desire

You, a poem of love
You, a bird like dove
You, an ecstasy in spring
You, all heavens you bring

You, a baby's laugh
You, a mother's scarf
You, a butterfly's wings
You, what a cuckoo sings

You, the queen of charms
You, enemy of harms
You, what they call pure
You, the one I adore

यादें

क्यूँ यादें हैं अब भी बाकी
बिखरी हुई पंखुड़ियां जैसे
सूखी हुई, रौंदी हुई
आसुओं के तले
जब साथ नहीं है बाकी

क्यूँ उनके लिए धड़कता है दिल 
जो तोड़ देते हैं इसको
छोड़ कर, मूह मोड़ कर
खरौन्च्के ज़ख्मों को
फिर भी क्यूँ प्यार करता है दिल

कहते हैं
वक़्त भुला देता है सारे ग़म
सूख जाते हैं सारे आंसू
पर उनके दिए आसूं और ग़म हैं ऐसे
के वक़्त और हम साथ रोते हैं 

Sunday, June 24, 2012

मेरी परी

ना खोल ये काली ज़ुल्फें
सूरज धक् जायेगा
देख कर जादू इनका
शराब को नशा सा चढ़ जायेगा

ना देख तू इस तरह से
के तुझे प्यार ना करना गुनाह सा लगे
जो मिल जाएँ मेरी निगाह तुझसे
तो जीना जीना सा लगे

ना मुस्कुरा तू यूं शरमाके
के भ्रम और असलियत में भेद ना हो पाए
ना उठा ये चेहरा आसमां की ओर
कहीं खुदा धरती पे ना आजाये

बस थाम ले मेरा हाथ तू
दिल अब और कुछ ना चाहे
ये तो मुझमे होकर भी मेरा नहीं
बस तू मेरी हो जाये  

Wednesday, June 20, 2012

LIVING

A thornless rose
Is a fake prose
The redful beauty
Is blood's duty

An unburied seed
Would never breed
Earth shattering innocent hopes
Through darkness of ages
Rise true sages
Unwatering stealthy, greedy slopes

A tearless eye
Is never dry
Laden with hidden guilt and pain
A cheerful face
Full of grace
Shows off the barrenness of rain

A sorrowless life
One with no strife
Degrades the value of giving
Betrayals and threats
All the dirty secrets
Are true essence of living