ना खोल ये काली ज़ुल्फें
सूरज धक् जायेगा
देख कर जादू इनका
शराब को नशा सा चढ़ जायेगा
ना देख तू इस तरह से
के तुझे प्यार ना करना गुनाह सा लगे
जो मिल जाएँ मेरी निगाह तुझसे
तो जीना जीना सा लगे
ना मुस्कुरा तू यूं शरमाके
के भ्रम और असलियत में भेद ना हो पाए
ना उठा ये चेहरा आसमां की ओर
कहीं खुदा धरती पे ना आजाये
बस थाम ले मेरा हाथ तू
दिल अब और कुछ ना चाहे
ये तो मुझमे होकर भी मेरा नहीं
बस तू मेरी हो जाये
सूरज धक् जायेगा
देख कर जादू इनका
शराब को नशा सा चढ़ जायेगा
ना देख तू इस तरह से
के तुझे प्यार ना करना गुनाह सा लगे
जो मिल जाएँ मेरी निगाह तुझसे
तो जीना जीना सा लगे
ना मुस्कुरा तू यूं शरमाके
के भ्रम और असलियत में भेद ना हो पाए
ना उठा ये चेहरा आसमां की ओर
कहीं खुदा धरती पे ना आजाये
बस थाम ले मेरा हाथ तू
दिल अब और कुछ ना चाहे
ये तो मुझमे होकर भी मेरा नहीं
बस तू मेरी हो जाये
Its just beautiful...
ReplyDeleteinnocent n lovely expressions !!
thank u...i was waiting for ur comment :D
ReplyDeleteSmiles :)
ReplyDelete